टिहरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, श्री कुंदन लटवाल जी के आह्वान पर भाजयुमो टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष श्री परमवीर पँवार जी के नेतृत्व में भाजयुमो टिहरी गढ़वाल के कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल बौराड़ी में रक्तदान किया।
जिले के हर मंडल से बड़ी संख्या मेंं भाजयुमो कार्यकर्ता नई टिहरी रक्तदान के लिए पहुंचे, लेकिन जिला अस्पताल में स्टोरेज न होने के कारण सिर्फ 15 यूनिट ब्लड ही स्टोरेज हो सका, जबकि 100 कार्यकर्ताओं की सूची आदरणीय जिलाध्यक्ष श्री परमवीर पँवार जी ने अस्पताल प्रशासन को सौंपी जो किसी भी वक्त रक्तदान के लिए तैयार है।
जिलाध्यक्ष श्री परमवीर पँवार ने कहा कि इस वक्त कोरोना की इस दूसरी भयावह लहर में कई दुःखद घटनाएं सामने आ रही हैं। खून की कमी के चलते कई लोगों को जान गवानी पड़ी, खून की कमी को पूरा करने के लिए भाजयुमो प्रदेश स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है, जिसके तहत आज भाजयुमो तीहरी गढ़वाल के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
जिलाध्यक्ष श्री परमवीर पँवार ने कहा कि युवाओं में रक्तदान को लेकर बड़ा उत्साह है, भाजयुमो के कार्यकर्ता इस महामारी के दौर में लोगों को सहायता पहुंचा रहे हैं, हर मंडल, हर जिले और प्रदेश स्तर पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा ही संगठन के तहत जनसेवा में लगे हुए हैं।
आज प्रसिद्घ स्वाधीनता सेनानी श्रदेय विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, जिलाध्यक्ष श्री परमवीर पँवार ने कहा कि ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी की जयंती पर जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन होना एक सुखद संयोग है।
आज के रक्तदान शिविर में जिलाध्यक्ष श्री परमवीर पँवार, जिला महामंत्री श्री नरेश पँवार, श्री मनीष राणा, जिला उपाध्यक्ष श्री अनिल चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रतापनगर प्रथम श्रीराकेश राणा, द्वितीय श्री धनवीर रावत, काण्डीखाल अध्य्क्ष श्री दिनेश भंडारी, नई टिहरी मंडल अध्यक्ष श्री पंकज बरवान, विकास डोभाल, प्रभाकर भट्ट,चन्द्रशेखर पैन्यूली आदि उपस्थित रहे।