घनसाली. घनसाली विधानसभा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी का बूथ सत्यापन अभियान जोरशोर से चल रहा है. पार्टी के पदाधिकार और कार्यकर्ता बूथ सत्यापन अभियान को सफल बनाने में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. घनसाली विधानसभा के दूर दराज के बूथों पर कार्यकर्ता कई किमी पैदल की दूरी तय कर भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं.
इसी कड़ी में भिलंगना ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बसुमती घनाता (Basumati Ghanata), मण्डल अध्यक्ष प्रताप सिंह सजवाण, भाजपा के वरिष्ठ नेता तेजराम सेमवाल, किसान मोर्चा के सरोप सिंह मेहरा, दिनेश नेगी ने पांच किमी पैदल चलकर बूथ क्रमांक 132 जमोलना बूथ का सत्यापन किया। जमोलना बूथ समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सेमवाल, पालक धर्मानंद सेमवाल, उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद सेमवाल, मण्डल मंत्री पुष्पा सेमवाल, पूर्व मण्डल महामंत्री विनय लक्ष्मी सेमवाल, शुक्ला देवी बचीराम व टीकाराम ने ब्लॉक प्रमुख बसुमती घनाता को जमोलना ग्राम पंचायत की समस्यों से अवगत कराया। ब्लॉक प्रमुख बसुमती घनाता ने ग्रामीणों के समस्यायों के समाधान करने का आश्वासन देते हुए मेरा बूथ सबसे मजबूत के अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
बूथ क्रमांक 134 डक्वाण गांव के बूथ सत्यापन के अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्रताप सिंह सजवाण, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ट के जिला संयोजक दर्शनलाल आर्य, भाजपा नेता तेजराम सेमवाल ने भाजपा के ऐतिहासिक फैसलों व विकास को नया आयाम देने की जानकारी देते हुए कहा कि हमें अपनी सनातन धर्म व संस्कृति के गौरव को नहीं भूलना चाहिए।
उन्होंने क्षेत्र की समस्यों के समाधान के लिए जन प्रतिनिधियों को जवाबदेही के साथ कार्य करने पर बल देते हुए भाजपा की रीति व नीति को रखा। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष हरि ओम पंवार, पालक उतम सिंह पंवार, वीरेंद्र सिंह पंवार, भीम सिंह, शूरवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह रावत, अरबिंद सिंह, श्याम सिंह, प्रेम सिंह, नागचंद् सिंह, गोविंद सिंह सुंदर सिंह, अजय सिंह, रूप सिंह, भगवान सिंह, चंदन सिंह, मंगल सिंह, पूर्ण सिंह, विशन सिंह जलम सिंह पंवार सहित कई ग्रामीणों ने क्षेत्र की सड़क की बदहाल स्थिति के साथ बुनियादी समस्यों को रखा। बूथ क्रमांक 133 सिलोश में बूथ अध्यक्ष किशन सिंह डबोला, पालक उम्मेद सिंह डबोला, प्रधान विनीता देवी चैत सिंह, सावित्री देवी, लक्ष्मी देवी ने मेरा बूथ सबसे मजबूत पर बल दिया।