मेहुवाला. आज धर्मपुर विधानसभा के ग्राम मेहुवाला माफी स्थित मदरसा इस्लामिया रहिमिया फैज़े हिदायत नया नगर में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में मुस्लिम युवकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. यहां 100 से अधिक यूनिट रक्त जमा किया गया.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने युवाओं के रक्तदान के प्रति उत्साह की सराहना की है.
इस अवसर पर स्थानीय विधायक विनोद चमोली जी, संगठन महामंत्री अजय कुमार जी, पूर्व राज्यमंत्री शादाब शम्स जी, अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष इंतज़ार हुसैन जी, महामंत्री गुल्फाम शेख जी, प्रभारी आनीस गौड जी, उपाध्यक्ष मास्टर शाकील अहमद जी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शौकीन अंसारी जी, महानगर अध्यक्ष जावेद आलम जी, वरिष्ठ नेता राव वाहिद हुसैन जी, पूर्व बीडीसी नसीम अहमद जी, गढ़वाल संयोजक रईस खान जी, मण्डल अध्यक्ष राव मस्तकीम जी, महानगर मंत्री जुल्फ़ान राव जी, उपाध्यक्ष आसिफ शेख जी, मन्सूर खान जी, नजाकत राव जी, इसरार अहमद कुरैशी जी सहित महानगर तथा मण्डल के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.