मुंबई. जैसे-जैसे 5 राज्यों में चुनावी प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच रही है, सट्टा बाजार भी गर्म होता जा रहा है. भावों में उतार-चढ़ाव जारी है. उत्तराखंड के चुनाव पर भी सट्टा बाजार में चुनाव पर सट्टा लग रहा है क्योंकि राज्य भले छोटा हो लेकिन पांच राज्यों में एक एक राज्य की जीत के नतीजे देश की राजनीति पर गहरा असर डालेंगे. इसलिए देश भर के सटोरिए उत्तराखंड विधानसभा चुनावों पर भी दांव लगा रहे हैं. सटोरियों की मानें तो 2022 के चुनाव में भाजपा को सीटों का नुकसान तो होगा लेकिन भाजपा सरकार बनने की पूरी उम्मीद है. यहां खास बात यह है कि उत्तराखंड में सटोरिए सीटों पर दांव नहीं लगा रहे हैं और सिर्फ किस की सरकार बनेगी इसी बात पर दांव लगा रहे हैं.
उत्तराखंड और गोवा में भाजपा पर दांव
सट्टेबाजों को छोटे राज्य गोवा और उत्तराखंड में फिर भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. कड़े मुकाबले में इन राज्यों में सीट के हिसाब से सट्टा नहीं हो रहा है, बल्कि सरकार बनने या ना बनने पर सौदे हो रहे हैं. उत्तराखंड में सरकार के लिए भाजपा का 80 पैसा और कांग्रेस का भाव 1.20 रुपए हो गया है. गोवा में भाजपा की सरकार बनने का भाव 66 पैसा हो गया है. जबकि कांग्रेस का भाव 1.60 रुपए और ‘आप’ की सरकार के लिए 10 रुपए बोला जा रहा है. जबकि पांचवें राज्य मणिपुर के लिए सट्टेबाज दांव नहीं लगा रहे हैं.
यूपी में कायम रहेगा योगी राज
सटोरियों के मुताबिक, यूपी में भाजपा को 225 से 230 सीट मिलने की प्रबल संभावना है. जबकि सपा को 125 से 130 सीट मिलना तय लग रहा है. सबसे ज्यादा दांव इसी पर लग रहा है. भाजपा को 230 सीट के लिए 40 पैसा का भाव बोला जा रहा है. जबकि सपा को 120 सीट पर 70 पैसा का भाव चल रहा है. यूपी में भाजपा को 235 सीट के लिए भाव 1.20 रुपए और 240 सीट के लिए 1.70 रुपए बोला जा रहा है. यानी इतनी सीट मिलने की संभावना कम है. ताजा रूझानों के अनुसार, सपा को 120 सीट के लिए 70 पैसा और 125 सीट के लिए भाव 1.60 रुपए हो गया है.
सट्टा बाजार के रूझानों के अनुसार, यूपी में बसपा और कांग्रेस की हालत पतली है. मायावती की बसपा को मात्र 5-6 सीट ही मिलती दिख रही है. बसपा को 5 सीट के लिए 70 पैसा और 6 सीट के लिए 1 रुपए भाव बोला जा रहा है. 7 सीट का भाव तो 1.50 रुपए हो गया है. यानी बसपा को 7 सीट मिलना तो बहुत ही मुश्किल लग रहा है. जबकि कांग्रेस को 5 सीट के लिए 1.30 रुपए और 6 सीट के लिए भाव 1.70 रुपए है. 7 सीट का भाव तो 2.35 रुपए हो गया है. निर्दलीय उम्मीदवार भी कई सीट जीत सकते हैं.
चुनावों पर 1,000 करोड़ का लगा सट्टा
सट्टा बाजार में जिसका भाव जितना कम होता है, सटोरिए उसके जीतने की उम्मीद उतनी ही ज्यादा रखते हैं. इसके विपरीत जिसका भाव जितना ज्यादा उसके जीतने की उम्मीद उतनी ही कम होती है. अब तक इन चुनावों में करीब 9,00 से 1,000 करोड़ रुपए का सट्टा लगाए जाने का अनुमान है.
पंजाब में ‘आप’ को 50 सीट, कांग्रेस को 30 सीट!
यूपी के बाद सटोरिए पंजाब चुनाव पर दांव लगा रहे हैं. पंजाब में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बन सकती है. सट्टेबाज ‘आप’ की सरकार के लिए 40 पैसा और सतारूढ़ कांग्रेस के लिए 3.50 रुपए और भाजपा के लिए तो 25 रुपए का भाव बोल रहे हैं. पंजाब में ‘आप’ को 50 सीट के लिए 55 पैसा, 51 सीट के लिए 80 पैसा और 52 सीट के लिए भाव 1.10 रुपए हो गया है. जबकि कांग्रेस को 30 सीट के लिए 40 पैसा, 31 सीट के लिए 62 पैसा और 32 सीट के लिए 1 रुपए भाव बोला जा रहा है. यानी ‘आप’ को 50 सीट और कांग्रेस को 30 सीट मिलने की संभावना सबसे ज्यादा है. सट्टेबाज तीसरे स्थान पर अकाली दल को मान रहे हैं. अकाली दल को 12 सीट के लिए 50 पैसा और 13 सीट के लिए 75 पैसा भाव है.