मुंबई। उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक संगीतकार रामेश्वर गैरोला ने श्रावण के पहले सोमवार पर शिव भक्तों के लिये शिवस्तुति मंत्र को पेश कर एक सुंदर तोहफा दिया है। कल श्रावण मास के पहले सोमवार को वृद्ध केदार स्त्रोतम रामेश्वर गैरोला जी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर जारी हुआ।
इस पावन श्रावण मास में शिवभक्तों के लिये बूढाकेदार की महिमा पर कर्णप्रिय व सुंदर प्राचीन स्त्रोत प्रस्तुत किया गया है। केदार स्त्रोतम में स्वर, संगीत व उद्घोषण गायक रामेश्वर गैरोला ने ही दिया है। सुभाष पाण्डेय जी द्वारा तालबद्ध किया गए गीत का सम्पादन सूरज राणा ने किया है।
बाल गंगा, कैलापीर की महिमा का भी जिक्र
उद्घोषक- रामेश्वर गैरोला जी के मधुर स्वर में उच्चारित इस स्त्रोत को सुनकर व्यक्ति शिव आराधना में लीन होने का भाव महसूस करता है। गैरोला जी ने अपने इस भक्ति भाव मंत्र गीत में शिव की महिमा के साथ ही बूढाकेदार की देवभूमि पर भी लोगों का ध्यान खींचा है। यहाँ बहती सुंदर बाल गंगा, इसी भूमि में निवास करते पांडव परिवार, गुरु कपिल भैरव कैलापीर आदि का भी सुंदर संगीत मय वर्णन किया है। वृद्ध केदार स्त्रोत को भक्तों तक लाने में प्रबन्धन दिनेश लाल, राम चमोली जी का है। सम्पादक- सूरज राणा, त्रिलोक भोजक हैैं।
मीडिया सपोर्ट ukkhabar.com (गोविंद लाल आर्य), Lokaarpan.com( त्रिभुवन चौहान),
‘रैबार पहाड़ का’ (दीपक कैंतुरा), Chhibdaat.com ( विकास जोशी), UttrakhandToday.com (मनीष व्यास), Ukliveuttrakhand.com(ज्योति डोभाल) का है।
रामेश्वर गैरोला ने वृद्ध केदार स्त्रोतम को जारी करने के लिये सच्चिदानंद शर्मा, प्रमिला चमोली (गायिका), वरिष्ठ अभिनेता नवीन सेमवाल, सनोप राणा, दिनेश लाल, पवन राणा, राज आर्यन फिल्म्स, सुरेंद्र बिष्ट (श्री फिल्म्स), दौलत राणा (SD PRODUCTION) नीलिमा मिश्रा (हिमाद्री फिल्मस), अंकिता चौहान, बालकृष्ण थपलियाल, प्रवेश सेमवाल, अखिलेश राणा, शीशपाल राणा, सुशील सेमवाल, अनुराग व्यास, राजपाल नेगी आदि को विशेष धन्यवाद दिया है।