देहरादून. निर्माण विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति, पर्यटन, जल संसाधन प्रबंधन, सिंचाई एवं लघु सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने अपने विभाग की प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि राज्य में विकास का पहिया तीव्रता से घूमे, इसके लिए सड़कों के निर्माण एवं सुधारीकरण कार्यों में तीव्रता लाई जाएगी.
उत्तराखंड में सरकार में करीब 10 विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे श्री सतपाल महाराज ने कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा और अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाएगा.
उत्तराखंड को पर्यटन की दृष्टि से उत्कृष्ट गंतव्य बनाया जाएगा. शाक्त, शैव, वैष्णव, गोलज्यू देवता, नाग देवता, नवग्रह सर्किट के अलावा अन्य सर्किटों का विस्तार किया जाएगा और कोरोनाकाल के दौरान सर्किट के निर्माण में आई धीमी गति में तेजी लाई जाएगी. उन्होंने कहा, चारधाम के साथ-साथ अन्य धार्मिक स्थलों को भी विकसित किया जाएगा.
त्रिस्तरीय पंचायत को बनाएंगे सुदृढ़
पंचायती राज मंत्री ने कहा कि, राज्य में सुशासन मजबूत हो तथा समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिले, इसके लिए प्रदेश में पंचायती राज, त्रिस्तरीय पंचायत (ग्राम पंचायत, विकासखंड, जिला पंचायत) को सुदृढ़ बनाने हेतु मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी. वहीं पंचायतों में रिक्त पड़े पदों को यथाशीघ्र भरा जाएगा. इसके अलावा, प्रदेश में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ ढोल सागर को “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में लाने का प्रयास किया जाएगा. ‘देवभूमि’ के सतत विकास के लिए हम संकल्पबद्ध हैं.