टिहरी. जनपद स्तर पर भारत सरकार एंव राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं/कार्यक्रमों का समुचित लाभ आम जनमानस तक उपलब्ध कराने एवं योजनान्तर्गत शतप्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिस हेतु योजनावार जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं.
मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार ने बताया (Chief Development Officer Manish Kumar) कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड जौनपुर के अन्तर्गत दिनांक 07 नवम्बर, 2022 को नैनबाग, 15 नवम्बर को जौनपुर विकास खण्ड, 22 नवम्बर को कैम्पटी एवं 29 नवम्बर, 2022 को सत्यों में शिविर आयोजित किये जायेंगे.
इसी प्रकार विकास खण्ड चम्बा के अन्तर्गत दिनांक 07 नवम्बर, 2022 को चम्बा विकास खण्ड, 15 नवम्बर को नागदेव पथल्ड, 22 नवम्बर को नकोट व 29 नवम्बर, 2022 को नागणी में, विकास खण्ड थौलधार के अन्तर्गत दिनांक 07 नवम्बर, 2022 को कण्डारगांव, 15 नवम्बर को कमान, 22 नवम्बर को थौलधार विकास खण्ड एवं 29 नवम्बर, 2022 को काण्डीखाल में, विकास खण्ड भिलंगना के अन्तर्गत दिनांक 07 नवम्बर, 2022 को अखोड़ी, 15 नवम्बर को घूत्तू, 22 नवम्बर को ओडाधार एवं 29 नवम्बर, 2022 को चमियाला में शिविर आयोजित किये जायेंगे.
इसी तरह विकास खण्ड प्रतापनगर के अन्तर्गत दिनांक 07 नवम्बर, 2022 को लम्बगांव, 15 नवम्बर को प्रतापनगर विकास खण्ड, 22 नवम्बर को सेममुखेम एवं 29 नवम्बर, 2022 को मजफ म, विकास खण्ड जाखणीधार के अन्तर्गत दिनांक 07 नवम्बर, 2022 को जाखणीधार, 15 नवम्बर को छोलगांव, 22 नवम्बर को मदननेगी एवं 29 नवम्बर, 2022 को जाखणीधार विकास खण्ड में में शिविर लगेंगे.
विकास खण्ड देवप्रयाग के अन्तर्गत दिनांक 07 नवम्बर, 2022 को पौड़ीखाल, 15 नवम्बर को हिण्डोलाखाल, 22 नवम्बर को बछेलीखाल एवं 29 नवम्बर, 2022 को बगवान में, विकास खण्ड कीर्तिनगर के अन्तर्गत दिनांक 07 नवम्बर, 2022 को कीर्तिनगर विकास खण्ड, 15 नवम्बर को धद्दी घण्डियाल, 22 नवम्बर को चाचकण्डा एवं 29 नवम्बर, 2022 को थाती डागर में, विकास खण्ड नरेन्द्रनगर के अन्तर्गत दिनांक 07 नवम्बर, 2022 को रणाकोट, 15 नवम्बर को पावकीदेवी, 22 नवम्बर को चाका एवं 29 नवम्बर, 2022 को नरेन्द्रनगर विकास खण्ड में शिविर आयोजित किये जायेंगे.
शिविरों के सफल संचालन हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना में परियोजना निदेशक डीआरडीए को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. इसी प्रकार राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, किसान क्रेडिट कार्ड हेतु सी.ए.ओ., सी.वी.ओ., सहायक निदेशक मत्स्य को, कृषि अवसंरचना निधि हेतु सी.ए.ओ., डी.डी.एम. नाबार्ड को, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना हेतु डी.एच.ओ को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु सी.ए.ओ. को नोडल अधिकारी बनाया गया है.