विनोद गंगोटी
नरेंद्रनगर. विधानसभा निर्वाचन नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 1 जनवरी 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा गठित टीम के सदस्य धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय (Dharmanand Uniyal Government College) पहुंचे.
उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र 11 नरेंद्र नगर की अंतर्गत इन दिनों स्थानीय प्रशासन द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के निर्माण के लिए रोस्टर के आधार पर कैंप लगाकर निर्वाचक नामावली में नामांकन का कार्य किया जा रहा है.
इस क्रम में आज प्रशासन की ओर से टीकाराम रतूड़ी एवं प्रियंका भंडारी द्वारा नरेंद्र नगर राजकीय महाविद्यालय में कैंप लगाया गया तथा कई अधिक छात्र छात्राओं ने मतदाता सूची में अपना नाम अंकित करने के लिए आवश्यक पत्र प्रस्तुत किए, इसके लिए संबंधित छात्रों की फोटो, हाईस्कूल का प्रमाण पत्र आधार कार्ड एवं निवास प्रमाण पत्र आवश्यक है.
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान, निर्वाचन संबंधी मामलों के कॉलेज अंबेसडर डॉ. हिमांशु जोशी, डॉ. संजय मेहर, डॉ. विजय प्रकाश भट्ट, डॉ. विक्रम सिंह बर्त्वाल, विशाल त्यागी, शिशुपाल रावत कॉलेज के समस्त अध्यापक कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं विशेष रूप से मौजूद रहे.