घनसाली. टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के बालगंगा तहसील के अंतर्गत बूढ़ा केदार कोट विशन मार्ग पर कार संख्या uk07 डीडी 3601 से लगभग 300 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. स्विफ्ट में 4 लोग सवार थे, जिसमें वे ग्राम भेटी से ग्राम कोट बारात में शामिल होने जा रहे थे. उक्त वाहन में 4 लोग सवार थे.
इन में से 3 लोगों मोहन लाल, सोहन लाल, रामलाल की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई है. एक व्यक्ति नरेंद्र लाल गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसको बेलेश्वर अस्पताल ले जाया जा रहा है. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल हायर सेंटर रेफर किए जाने के मद्देनजर शासन स्तर पर हेली की आवश्यकता के लिए शासन को अवगत करवाया गया, जिस घायल को लेने के लिए पिपलेश्वर महादेव के समीप बने हेलीपैड पर एयरलिफ्ट किए जाने की कार्रवाई की, जिससे हेलीकॉप्टर से घायल को हायर सेंटर ले जाया जा सके.