नई टिहरी। डा. जगदीश जोशी प्रभारी चिकित्साधिकारी फकोट की तहरीर पर 25 अगस्त को विक्रम सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी 14 बीघा मुनि की रेती का सेम्पल लिया गया था। जिनकी 29 अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। संबंधित व्यक्ति इसके बाबजूद भी घर से फरार हो गया।
तहरीर के आधार पर संबंधित के खिलाफ IPC की धारा 307,269,270,188 व 51(b) आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम तैनात कर दी गयी है। चिकित्सको और पुलिस द्वारा आम लोगो को इस व्यक्ति के संपर्क में न रहने की हिदायत दी गयी है।