बड़कोट. सरकार और प्रशासन की तमाम हिदायतों के बावजूद कुछ लोग अफवाह फैलाने वाली सूचनाओं से बाज नहीं आ रहे हैं. स्थानीय प्रशासन की बार बार हिदायत को नजरअंदाज करने वाले लोगों पर अब कड़ी कार्रवाई की जा रही है. एक ऐसे ही मामले में बड़कोट पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.
यमुना घाटी पुलिस उक्त व्यक्ति और उन लोगों की तलाश में भी जुट गई है, जिन्होंने यह मेसेज अन्य लोगों को शेयर किया है. पुलिस टीम बना कर उक्त मोबाइल को सर्विलांस में लगा कर दबिश दे रही है. उत्तरकाशी जनपद के बडकोट थानान्तर्गत खरसाली गांव में किसी व्यक्ति ने अफवाह फैलाई कि बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति को कोरोना वाइरस पॉजिटिव है, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया. 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया.
Ukkhabar की अपील किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, सरकार के निर्देशों का पालन करें और घर में ही रहें.