मुंबई. अगर आपका निजी क्षेत्र के बैंक येस बैंक में खाता है तो यह खबर आपके लिए है. नकदी संकट व डूबे कर्ज की समस्या से जूझ रहे येस बैंक पर आरबीआई ने कुछ पाबंदियां लगा दी हैं.
अब इस बैंक से 50,000 रुपये तक ही पैसे निकाले जा सकेंगे, यह व्यवस्था आगामी आदेश तक जारी रहेगी. बैंक के निदेशक मंडल को भी भारतीय रिजर्व बैंक ने भंग कर दिया है और आगे के संचालन के लिए भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार को येस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है. पिछले दिनों मुंबई के सहकारी बैंक पीएमसी बैंक पर भी ऐसी ही पाबंदियां लगाई गई थी.
यह सूचना मिलते ही येस बैंक के ग्राहकों में बेचैनी बढ़ गई. येस बैंक के ग्राहक पैसा निकालने के लिए गुरुवार देर रात येस बैंक के एटीएम में दौड़ पड़े. बताया जा रहा है कि येस बैंक की नेटबैंकिंग और एटीएम सेवा भी बंद है. गुरुवार देर रात मुंबई के कई इलाकों में बैंक के एटीएम में पैसा निकालने वालों की भीड़ देखने को मिली. मुंबई में एटीएम में भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया.