नवीमुंबई. प्रवासी उत्तराखंडियों के सामाजिक संगठन कौथिग फाउंडेशन द्वारा आयोजित कौथिग 2020 नेरूल नवी मुंबई में 24 जनवरी से शुरू होगा. नेरूल के रामलीला मैदान में 24 जनवरी से 4 फरवरी तक चलने वाले मुंबई कौथिग का भव्य उद्घाटन महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कौश्यारी करेंगे. मुंबई कौथिग का यह 13वां साल है. पिछले 12 वर्षों में मुंबई कौथिग ने देशभर के उत्तराखंडवासियों में जर्बदस्त लोकप्रियता हासिल की है. इस बार मुंबई कौथिग को आयोजक मंडल ने हरिद्वार महाकुंभ को समर्पित किया है. कौथिग फाउंडेशन के अध्यक्ष हीरासिंह भाकुनी ने कौथिग 2020 की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 24 जनवरी से 4 फरवरी तक भारी संख्या में प्रवासी इस आयोजन में शामिल होने रामलीला मैदान नवीमुंबई में आएं. कौथिग फाउंडेशन के कार्याध्यक्ष सुशील कुमार जोशी ने कहा कि मुंबई कौथिग ने पिछले 12 सालों की सांस्कृतिक यात्रा के दौरान मुंबई के प्रवासियों के साथ ही देश विदेश में रहने वाले उत्तराखंडियों में भी उत्तराखंड की संस्कृति के प्रति नई उमंग पैदा कर सांस्कृतिक विरासत को संजोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि 2020 के आयोजन को सफल बनाने पूरी कौथिग टीम दिन रात जुटी हुई है.
कौथिग फाउंडेशन के संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार केशरसिंह बिष्ट ने कहा कि इस बार कौथिग 2020 हरिद्वार महाकुंभ को समर्पित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाज के उद्योग जगत के सितारों का समाज के बीच आकर तन मन से जुड़ने के फलस्वरूप कौथिग 2020 का यह आयोजन और भी भव्य होगा.