देहरादून. उत्तराखंड uksssc भर्ती घोटाले को लेकर उत्तराखंडी युवाओं के पक्ष में पुरजोर आवाज बुलंद कर रहे निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने अब अपने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम पत्र लिखकर इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
उत्तराखंड के खानपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश की बागडोर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपके हाथों में देकर जहां युवा नेतृत्व का पैगाम दिया वहीं आप भी अपनी युवा ऊर्जा का बखूबी परिचय दे रहे हैं.
विधायक उमेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में uksssc भर्ती घोटाले पर एसटीएफ जांच बैठाकर जहां आपने युवाओं के बीच एक सकारात्मक संदेश दिया, वहीं बाद में सचिव संतोष बडोनी को हटाकर यह भी साफ कर दिया कि ऐसे अधिकारियों को पद पर बैठे रहने का कोई अधिकार नहीं.
विधायक उमेश कुमार ने कहा कि धामी जी, अब प्रदेश में एक के बाद एक भर्ती घोटाले सामने आने लगे हैं दरोगा भर्ती, वन आरक्षी भर्ती, वन दरोगा भर्ती, सहकारिता भर्ती, ऊर्जा निगमों में जेई/एई भर्ती औऱ अब तो सीधे प्रदेश की विधानसभा में हुई बैकडोर भर्तियों की आंच कई राजनीतिक लोगों के दामन तक पहुंचेगी. चाहे वो पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल जी हों या प्रेम चंद अग्रवाल जी सबके ऊपर विधानसभा में बैकडोर नियुक्तियों के गम्भीर आरोप लग रहे हैं. ऐसे में बस एक ही आवाज निकल रही है कि आप इन सारी भर्तियों की सीबीआई जांच करवा दें. विधायक ने कहा, इस प्रदेश के युवाओं में पुनः विश्वास जगाने के लिए उनके अंदर ऊर्जा के संचार के लिए, उनके मन में एक दृढ़ विश्वास के लिए सीबीआई जांच जरूरी हो गई है.