दिल्ली. कल मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Shri Nitin Gadkari) से भेंट की.
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने केंद्रीय मंत्री के साथ राज्य से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा कर राज्य सम्बन्धी विषयों पर स्वीकृति देने हेतु अनुरोध किया. केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने उत्तराखण्ड की ऑल वेदर रोड सड़क परियोजना (All Weather Road Road Project Uttarakhand) के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही देहरादून शहर को अत्यधिक यातायात एवं भीड़ से मुक्त कराने के लिए देहरादून रिंग रोड के निर्माण का फिजिबिल्टी सर्वे किये जाने की स्वीकृति दी.
हाईवे के करीब 1100 एकड़ भूमि पर लाजिस्टिक पार्क/फल एवं सब्जी पार्क
बैठक में केंद्रीय मंत्री ने हाईवे के साथ लगे लगभग 1100 एकड़ भूमि पर लाजिस्टिक पार्क/फल एवं सब्जी पार्क और आढ़त बाजार के लिए प्रस्ताव दिया कि राज्य सरकार द्वारा उक्त प्रयोजन हेतु भूमि उपलब्ध कराने पर निर्माण पर आने वाले समस्त धनराशि केन्द्र सरकार द्वारा वहन की जाएगी. बैठक में नजीबाबाद-अफजलगढ़ बाईपास (लम्बाई 42.50 किमी०), मझौला से खटीमा चार लेन सडक मार्ग, सितारगंज-टनकरपुर मोटर मार्ग को चार लेन में परिवर्तित करने और पिथौरागढ-अस्कोट मोटर मार्ग को ऑल वेदर परियोजना के तरह स्वीकृत किये जाने पर भी सहमति बनी.
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्गों (national highways) के निर्माण में अधिग्रहित भूमि से ऊपर व नीचे यदि मार्ग निर्माण से भवनों एवं अन्य संरचनाओं में क्षति होती है तो उक्त क्षति की प्रतिपूर्ति भी भारत सरकार द्वारा किये जाने की सहमति दी गई.
अप्रैल 2023 में देहरादून में अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार
बैठक में अप्रैल 2023 में देहरादून में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का आयोजन किये जाने पर भी सहमति प्रदान की गयी. उक्त सेमिनार में पर्वतीय क्षेत्रों के लिये उच्च गुणवत्तायुक्त टनल मार्गों का निर्माण किये जाने पर विषय विशेषज्ञों द्वारा विचार विमर्श होगा. बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय श्री वी के सिंह, सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय में अपर सचिव श्री अमित घोष, उत्तराखण्ड शासन में प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु सहित केंद्रीय मंत्रालय और राज्य सरकार के अधिकारी उपस्थित रहे.