लोहाघाट. गुमदेश क्षेत्र के प्रसिद्ध चैतोला मेले को करोना वायरस के चलते स्थगित कर दिया गया है. तीन दिनों तक आयोजित होने वाला यह मेला हुए लाकडाउन के कारण इस बार स्थगित किया गया है. कल गुरुवार को मेला शुरू करने के दिन चमू देवता के मंदिर में केवल पुजारी और पंडित ने पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने चमू देवता से देश दुनिया के लिए सुख समृद्धि की कामना की.
मेला कमेटी अध्यक्ष दीवान सिंह पाटनी और कुंवर प्रथौली ने बताया कि गुरुवार को सुबह उन्होंने चमदेवल के चमू देवता मंदिर को पूरी तरह सेनेटाइज करके पूजा आदि की. जिसमें मंदिर के पुजारी और पंडित ही रहे. मेला स्थगित की सूचना उन्होंने गांव के लोगों को पूर्व में ही दे दी थी. जिसे क्षेत्र के लोगों ने सहर्ष स्वीकार भी किया.
उन्होंने बताया कि सबसे पहले जनहित और देश हित जुड़ा है. इसके लिए पूर्व में प्रशासन ने भी निर्देशित कर दिया था. अध्यक्ष दीवान सिंह ने क्षेत्र के लोगों से घर पर ही चमू देवता की आराधना करने और कोरोना वायरस जैसी महामारी का जड़ से खात्मा करने के लिए वरदान मांगने का आह्वान किया है.