गोपेश्वर। मिशन हौसला के तहत पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा जनपद में निवासरत सीनियर सिटीजन्स से मुलाकात कर उनकी कुशलता पूछी जा रही है।
इसी क्रम में कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा आज दिनाँक 10/05/2021 को ग्राम नेल, गोपेश्वर जाकर अकेले रह रही बुजुर्ग महिला श्रीमती बौणी देवी पत्नी स्व० श्री जगमोहन सिंह(उम्र 66 वर्ष) से मुलाकात कर उनका हाल जाना गया एवं किसी भी प्रकार की सहायता हेतु पुलिस को अवगत कराने की सलाह दी गयी।
70 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति को थानाध्यक्ष थराली ने सरकारी वाहन से पहुँचाया गया घर
इस बीच, आज सोमवार 10/05/2021 को चैकिंग के दौरान थानाध्यक्ष थराली को एक बुजुर्ग व्यक्ति दिखे जिनसे हालचाल पूछा गया एवं जानकारी ली गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि उनका नाम रणजीत सिंह है तथा उनकी उम्र 70 वर्ष है। वह जरूरत का सामान लेने बाजार आये थे एवं वाहन ना मिलने के कारण अब पैदल वापस जा रहे हैं तथा उनका गांव बाजार से चार किलोमीटर दूर है जिसके पश्चयात थानाध्यक्ष थराली द्वारा उक्त बुजुर्ग को सरकारी वाहन में बैठाकर सकुशल उन्हें उनके घर छोड़ा गया एवं जानकारी दी गयी कि किसी भी प्रकार की सहायता हेतु पुलिस से सम्पर्क करें, बुजुर्ग द्वारा पुलिस का साधुवाद किया गया।