ठाणे. चंद परिवार फाउंडेशन का 5वां वार्षिकोत्सव रविवार को ठाणे में आयोजित किया गया. चंद परिवार फाउंडेशन के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी.
चंद फाउंडेशन के सदस्य श्री प्रवीण ठाकुर ने बताया कि यह कार्यक्रम आर.जे. ठाकुर कालेज, वीर सावरकर नगर, कामगार अस्पताल के पास, ठाणे चित्रवन सोसायटी, पाटिल नगर-ठाणे प. में आयोजित किया गया था. समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्याक्रम भी हुए. इस कार्यक्रम में समाज के कई लोगों ने अपनी उपस्थिति दी.
उल्लेखनीय है कि संस्था के आधार स्तंभ श्री डी.बी. चंद जी के नेतृत्व में चलने वाली सामाजिक संस्था चंद परिवार फाउंडेशन मुंबई में सामाजिक, सांस्कृतिक व खेल उत्सवों के जरिए अनेक सामाजिक आयोजन करने वाली अग्रणी संस्था है. संस्था का यह 5वां वार्षिक आयोजन था.