ठाणे. चंद परिवार फाउंडेशन, मुंबई का 7वां वार्षिकोत्सव शनिवार को आर.जे. ठाकुर कॉलेज ठाणे में हुआ। इस वार्षिकोत्सव में उत्तराखंड और अन्य प्रांतों से आए उत्तराखंडी समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। संस्था ने अपनेे 7वें वार्षिक समारोह में हिमालय पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर वीरेंद्रानंद गिरी महाराज जी को “चन्दरत्न’ अवाॅर्ड देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही पूर्वनगर सेवक बहादुर सिंह बिष्ट, समसजसेवी अशोक मुरारी, फिल्म अभिनेत्री सुनीता रजवार, लीड फाउंडेशन के श्री कैलाश चंद ठाकुर, कॉमेडियन सुनील पाल, प्रोफेसर गरिमा पाल, महेश राजपूत, जगजीवन कन्याल, फार्मा इंडस्ट्रीज के रमेश बिष्ट, इंदर चन्द, देव बहादुर चंद आदि को चंद भूषण अवाॅर्ड से नवाजा गया। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्य क्रम भी आयोजित किया गया था, जिसमें लोक गायक बी.के. सामंत, सुरेश काला, गायिका मोना भट्ट, हेमा बिष्ट, प्रदीप रावत आदि ने अपनी मधुर आवाज में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। चंद परिवार फाउंडेशन द्वारा सत्य साई चैरिटेबल ट्रस्ट के पंडित श्री मनोज जोशी जी, परम पूज्य पंडित मोहन जोशी का सत्कार किया गया। इस अवसर पर देवभूमि स्पोटर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सुरेश राणा जी, समाजसेवी श्री चामूसिंह राणा जी, कौथिग फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुशील कुमार जोशी जी, मुंबई कौथिग के मुख्य संयोजक श्री मनोज भट्ट जी, श्री मनोज सिंह दानू जी आदि उत्तराखंड समाज के कई सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.बी. चंद, मुंबई अध्यक्ष मोहन रौतेला, समन्वयक प्रवीण ठाकुर, महेश चंद्र रजवार आदि ने प्रयास किया।