जिम्मेदारियों का बोध हो जाए तो, फुर्सत नहीं है काम से
निश्चित लक्ष्य भला कब रहने देता है, एक योद्धा को आराम से
घनसाली। कोरोना काल के दौरान जहां लोग अपने घरों में सिमट कर रह गए, वहीं इस दौर में गांवों को संक्रमण से बचाने, कोरोना रोकथाम के उपाय करने कई जनप्रतिनिधि जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का कुशल निर्वाह कर अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं।
भारतीय सेना के पूर्व योद्धा श्री चंद्रमोहन नौटियाल कोरोना काल में अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में कोरोना योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं।
भिलंगना ब्लाक के कनिष्ठ उपप्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल ने कहा कि मेरी ग्राम पंचायत घनसाली के निकट और मुख्य रास्ते पर होने के कारण यहाँ आने जाने वालों के कारण संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा था, लेकिन हमने शुरुआत से ही अपने क्षेत्र को सैनेटाइज करने, साफ सफाई का ध्यान रखने और कोविड नियमों का पालन करने की मुहिम चलाकर ग्रामीणों को सुरक्षित रखने में सफलता पाई है।
कनिष्ठ उपप्रमुख भिलंगना व अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन भिलंगना श्री चंद्रमोहन नौटियाल ने अपनी ग्राम पंचायतों में मास्क वितरण, सैनिटाइजेशन के अलावा गांव में अस्वस्थ व्यक्तियों की जांच, मेडिकल सलाह एवं निशुल्क दवाई वितरण कर लोगों को इस महामारी से बचाने की पहल की है।
श्री नौटियाल ने पिछले वर्ष भी कोरोना के दौर में बढ़-चढ़कर अपना अहम योगदान दिया था। श्री नौटियाल ने जिस तरह सेना में रहकर देश की सेवा की आज देशहित व जनहित की उसी भावना से वे जनप्रतिनिधि बनकर समाजसेवा कर रहे हैं।