दिल्ली/मुंबई. शनिवार को यूक्रेन (Ukraine) से लौटे हुए उत्तराखण्ड के बच्चों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व एवं भारत सरकार के प्रयासों से ही संभव हो पाया कि आज हमारे बच्चे युद्ध जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों से भी सकुशल वापस लौटे हैं.
दिल्ली एवं मुम्बई में राज्य की ओर से यूक्रेन से आने वाले उत्तराखण्ड वासियों के लिए समन्वय केन्द्र बनाया गया है. सभी आगन्तुकों के लिए ठहरने एवं खाने की व्यवस्था की गई है, दिल्ली से अपने गन्तव्य तक लाने की व्यवस्था राज्य की ओर से की गई है.
बता दें कि रूस-यूक्रेन की जंग में यूक्रेन में फंसे 185 और विद्यार्थियों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान IX 1204 शुक्रवार को रात 2.11 बजे मुंबई पहुंचा. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्र सरकार के मंत्री द्वारा ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ के विमान से आए छात्रों का एयरपोर्ट पर स्वागत किया.
युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे सभी लोगों खास कर छात्रों को भारत वापस लाने तक निकासी अभियान जारी है. युद्धग्रस्त यूक्रेन से निकाले गए छात्रों को लेकर बुखारेस्ट से मुंबई लाने वाला यह चौथा विमान था. 185 यात्रियों में से 16 महाराष्ट्र से, 31 केरल, 18 तेलंगाना, 19 आंध्र प्रदेश, 14 बिहार से और शेष 87 देश के बाकी हिस्सों से थे.
एयरपोर्ट पर सरकार और हवाई अड्डे के स्वास्थ्य संगठन की ओर से छात्रों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं. कई छात्रों को घरेलू फ्लाइट पकड़ने के लिए टर्मिनल 2 से टर्मिनल 1 पर जाने के लिए मदद की गई. छात्रों को खाने-पीने और रहने की एयरपोर्ट पर उचित व्यवस्था की गई थी. छात्रों के लिए हवाई अड्डे पर 10 काउंटर चालू किए गए थे. इसके अलावा भारतीय रेलवे ने आरक्षण डेस्क और हेल्प डेस्क स्थापित किया था, 6 छात्रों ने अपनी आगे की यात्रा के लिए रेलवे टिकट बुक कराए.