देहरादून. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने आज देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्थल में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणाम स्वरूप ही हमें नया राज्य मिला.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए प्रयासरत है. 2025 तक प्रदेश को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. हम राज्य आन्दोलनकारियों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है. इस अवसर पर सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री खजान दास एवं जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका उपस्थित रहे.
गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर किया माल्यार्पण
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गांधी पार्क, देहरादून में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया. मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि गांधी जी ने भारत को आजादी दिलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करूणा का भाव पैदा करना होगा. यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट भी उपस्थित रहे.