देहरादून. शुक्रवार को उत्तराखंड में इगास (igas Uttarakhand) का पर्व धूमधाम से मनाया गया. उत्तराखंड में इस बार देहरादून सहित प्रदेशभर में इगास के सामूहिक आयोजन किए गए, जहां लोगों ने अपने लोग पर्व को उत्साह के साथ मनाया.
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) इगास पर्व के अवसर पर दून विश्वविद्यालय परिसर में राठ जन विकास समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने इगास पर्व के शानदार आयोजन के लिये समिति के सदस्यों को बधाई दी तथा स्वयं भी भेलो खेलकर इस पर्व के आयोजन में शामिल हुए.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने माणा गांव के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किये गये स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि माताओं व बहनों ने बहुत अच्छा काम किया है. यह हमारी मातृशक्ति का भी सम्मान है. मुख्यमंत्री ने कहा को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारी संस्कृति को भी पहचान दिलाने का कार्य किया है.
उन्होंने कहा कि हमारे राज्य निर्माण मे हमारी मातृशक्ति का बड़ा योगदान है. अपनी मातृशक्ति के सम्मान के प्रति हम प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व विधायक श्री गणेश गोदियाल, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, कुलपति दून विश्वविद्यालय डॉ. सुरेखा डंगवाल, मे.ज. सेनि. गम्भीर सिंह नेगी व अन्य सम्मानित जन उपस्थित थे.
परेड ग्राउण्ड में पहाड़ी मेला समिति के आयोजन में भी किया प्रतिभाग
आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास पर्व के अवसर पर परेड ग्राउण्ड में पहाड़ी मेला समिति एवं श्री शक्ति सेवा एवं जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. मुख्यमंत्री श्री धामी ने सभी को इगास पर्व की बधाई देते हुए कहा कि किसी भी राज्य की लोक संस्कृति व लोक परंपराएं उस राज्य की आत्मा होती है.
उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति व परंपराएं विशिष्ट हैं. हमें अपने लोकपर्वों को अपने लोगों के बीच मनाने का प्रयास करना चाहिए. मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हम सभी मिलकर जहां एक ओर अपनी संस्कृति के संवर्धन के लिए कार्य करेंगे, वहीं दूसरी ओर उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाने के हमारे ‘विकल्प रहित संकल्प’ के आधार पर अपने-अपने क्षेत्रों में भी सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, विधायक श्री खजान दास, भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे.