देहरादून. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने आज सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) की समीक्षा करते हुए डिग्री कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही छात्रों के हित में कॉलेजों में रोजगार परक विषयों की पढ़ाई पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। स
मीक्षा बैठक में विभिन्न विकासखण्डों में कॉलेजों की स्थापना, पूर्व में स्थापित कॉलेजों के उच्चीकरण के साथ ही शिक्षकों के पदों के सृजन पर विस्तार से चर्चा हुई। इस संबंध में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान दिया जाए, ताकि छात्रों को बेहतर गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल सके। छात्रों को दिये जाने वाले टैबलेट की क्रय प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाए, ताकि दीपावली तक छात्रों को टैबलेट उपलब्ध कराये जा सकें।