देहरादून. अब भी अगर आप अपने क्षेत्र के विकास के मामले में पीछे महसूस करते हैं तो छोड़ दीजिए यह टेंशन. अगर आपके क्षेत्र का विधायक क्षेत्र के प्रति सजग है तो एक नहीं, 10 बड़ी योजनाएं चुटकी में आपके क्षेत्र में साकार हो जाएंगी. उदाहरण के तौर पर अगर हम बात अपने विधानसभा क्षेत्र घनसाली की ही करें तो यहां 10 पट्टियों में एक एक ऐसी योजनाएं आकार ले सकती हैं, जिनके धरातल पर साकार होने में देर नहीं लगेगी.
जी हां, यह बात सिर्फ घनसाली के लिए नहीं, बल्कि पूरे राज्य उत्तराखंड के 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए है. जहां मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने सूबे के मुखिया होने के नाते राज्य के समग्र विकास के लिए एक ऐतिहासिक पहल की है.
बता दें कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के तहत पार्टी सीमा से ऊपर उठकर उत्तराखण्ड राज्य के विकास में सभी विधायकों से सहयोग का अनुरोध करते हुए पत्र जारी किया है.
पत्र में अनुरोध किया है कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की व्यापक जनहित से जुड़ी 10 औचित्यपूर्ण आवश्यक विकास योजनाओं के प्रस्ताव प्राथमिकता के क्रम में तैयार करते हुए उपलब्ध कराएं. राज्य गठन के बाद श्री धामी पहले मुख्यमंत्री हैं, जिनके द्वारा राज्य के हर क्षेत्र का समान रूप से विकास किए जाने के लिए प्रत्येक विधायक से चाहे वह किसी भी दल से जुड़ा क्यों न हो, से क्षेत्र की आवश्यकता और जनहित की दृष्टि से विकास योजनाओं के प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं. ऐसे में अब अवसर है आपके चुने जनप्रतिनिधियों के पास कि वे क्षेत्र के विकास में ऐसे प्रस्ताव कितनी तत्परता दे रखते हैं.