चंपावत. चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के निर्मल गहतोड़ी को 54,121 वोटों से हराया है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने उन्हें इस जीत के लिए बधाई है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस जीत के बाद उत्तराखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. चंपावत विधानसभा उप चुनाव के सभी तेरह राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद, भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 57,268, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3,147 समाजवादी पार्टी के ललित मोहन 409, निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी 399 और नोटा को 374 वोट मिले. इस तरह पुष्कर सिंह धामी ने निर्मला गहतोड़ी को 54,121 मतों से पराजित कर दिया है.
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में राज्य में मुख्य चेहरा होने के बावजूद धामी अपनी खटीमा सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे और पार्टी आलाकमान ने उन्हें ही राज्य की कमान देकर दोबारा मुख्यमंत्री बनाया था. इसके लिए चंपावत सीट से जीते विधायक से सीट खाली कराकर उपचुनाव हुआ और अब धामी ने एतिहासिक जीत दर्ज कर राज्य में 5 साल के लिए स्थापित चेहरे के रूप में सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी हैं.
चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने सभी उत्तराखंडवासियों और चंपावतवासियों का धन्यवाद किया है.