चंपावत. सरदार बल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhai Patel) के जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने बनबसा में रन फार यूनिटी (Run for unity) दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए व सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सरदार पटेल जी ने देश में 562 से भी ज्यादा रियासतों के एकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्हें आजाद भारत के इतिहास में लौह पुरुष की संज्ञा दी गई. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ रहा है. जिस समय पूरा विश्व COVID19 महामारी से जूझ रहा था उस समय मोदी जी के मार्गदर्शन में वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए दो-दो स्वदेशी वैक्सीन बनाई गई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले 25 साल देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे. इन 25 सालों में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ने वाला है, जिसमें युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है. इस दौरान BJPYM के प्रदेश अध्यक्ष श्री शशांक रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीप पाठक, भाजपा प्रदेश मंत्री सुश्री हेमा जोशी, नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा सुश्री रेनू अग्रवाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.