श्रीमती सोना सजवाण ने पहुंचाया था भगवान के धाम में पानी
टिहरी. घंटाकर्ण मंदिर घंडियाल डांडा क्वीली के नव निर्मित मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद आगामी 12 नवम्बर 2021 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लोकार्पण किया करेंगे. मंदिर में घंटाकर्ण के भक्त भगत सिंह सजवाण की मूर्ति स्थापित करने के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों से होगा. उक्त जानकारी देते हुए घंटाकर्ण मंदिर समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजलवाण ने बताया कि घंटाकर्ण मंदिर निर्माण कार्य देवता के भक्तों के सहयोग से पूरा हो गया है. मंदिर निर्माण कार्य में भक्तों में उत्साह रहा और लाखों रुपए की धनराशि समर्पित की है. मंदिर निर्माण में सरकारी धन का उपयोग नहीं किया गया है.
मंदिर निर्माण के साथ ही पेयजलापूर्ति योजना जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण ने सोलर पंपिंग योजना स्वीकृत कर धाम में पानी पहुंचाने का कार्य किया है. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजलवाण व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मंडी समिति नरेन्द्रनगर के अध्यक्ष बीर सिंह रावत तथा सदस्य विनोद विजल्वाण ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार देहरादून से मुलाकात कर उन्हें मंदिर लोकार्पण के लिए घंडियाल डांडा मंदिर आने का न्योता दिया, जिसे मुख्यमंत्री जी ने 12 नवम्बर को मंदिर लोकार्पण की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है.
मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों तथा जनता ने मुख्यमंत्री जी के आगमन के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मंडी समिति नरेन्द्र नगर के अध्यक्ष बीर सिंह रावत तथा ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजलवाण व सदस्य विनोद विजल्वाण का धन्यवाद किया. घंटाकर्ण मंदिर का लोकार्पण मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जायेगा, जिससे क्षेत्र को अनेक योजनाओं का लाभ मिलेगा. मंदिर के लोकार्पण शीघ्र होने के लिए श्रीमती मीना खाती अध्यक्ष नगरपंचायत गजा, गजेन्द्र सिंह खाती, राजेन्द्र सिंह खाती, मान सिंह चौहान, ताजबीर सिंह खाती, अरविंद उनियाल, दिनेश प्रसाद उनियाल, कुंवर सिंह रावत, शिव प्रसाद विजलवाण, कुलबीर सिंह सजवाण, ईश्वरी प्रसाद विजलवाण, सुभाष सजवाण, ईश्वरी प्रसाद विजलवाण सहित सैकड़ों भक्तों ने प्रसन्नता व्यक्त की हैं. अशोक विजल्वाण, नरेन्द्र विजलवाण, अमित सजवाण सहित ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने बताया कि लोकार्पण समारोह आयोजित के सम्बन्ध में शीघ्र ही ट्रस्ट के सदस्यों व भक्तों की बैठक रखी जायेगी.