देहरादून. आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के निर्देशानुसार अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) से जुड़े सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) हेतु पंजीकरण एवं ई-पास देवस्थानम् बोर्ड की वेबसाइट से निर्गत किये जा रहे हैं. पंजीकृत यात्रियों में से अपेक्षाकृत कम यात्री आने की स्थिति में सम्बंधित जिलाधिकारियों द्वारा उक्त यात्रियों के स्थान पर अन्य पंजीकृत यात्रियों को दर्शन की अनुमति दे सकते हैं.
ई-पास के लिए देवस्थानम् बोर्ड की वेबसाइट ठीक करें
बैठक में अधिकारियों को देवस्थानम् बोर्ड (Devasthanam Board) की वेबसाइट/पोर्टल खोलने में उत्पन्न हो रही समस्याओं का तत्काल निराकरण किए जाने एवं धामों के चेक प्वाइंट पर ई-पास की चेकिंग हेतु क्यू.आर. कोड की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए. देवस्थानम् बोर्ड के पोर्टल पर यात्रियों के पंजीकरण हेतु One Phone Number, One Booking, One Aadhar Number की व्यवस्था किए जाने के साथ चारों धामों में समस्त प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए. बैठक में मा. उच्च न्यायालय में अंतरिम एप्लीकेशन दायर करते हुए तत्काल यात्रियों की प्रतिदिन दर्शन की अनुमन्य संख्या को बढ़ाये जाने हेतु अनुरोध किए जाने के भी निर्देश दिए गए.