श्रीनगर. देश में स्वच्छता अभियान के सरकारी स्तर पर जितने भी प्रयास किए जाएं यह तब तक सार्थक नहीं हैं, जब तक स्थानीय लोग अपने परिवेश को स्वच्छ रखने का संकल्प न लें. जी हां, कुछ ऐसा ही संकल्प लिया है मोहन काला फाउंडेशन के संस्थापक श्री मोहन काला जी ने. मोहन काला फाउंडेशन चारधाम यात्रा के प्रमुख केंद्र श्रीनगर गढ़वाल में स्वच्छ पहाड़ की संकल्पना की अभिनव पहल लेकर कार्य कर रहा है.
मोहन काला फाउंडेशन की टीम ”श्रीनगर गढ़वाल कनेक्ट” (Srinagar Garhwal Connect) इन दिनों स्वच्छ पहाड़ आभियान (swachpahad abhiyaan) के 20वें सप्ताह को सफलता पूर्वक पूर्ण कर चुकी है. स्वच्छ पहाड़ अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य के जाने माने समाजसेवक और मोहन काला फाउंडेशन के संस्थापक श्री मोहन काला जी अपना विशेष सहयोग दे रहे हैं. कल स्वच्छ पहाड़ के अभियान के दौरान मोहन काला ने टीम के बीच पहुंचकर लोगों की हौसलाअफजाई की.
श्री काला जी सभी लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की अपील की. यहां स्वच्छता अभियान में पहुंचे श्री काला जी ने चिंता जताई व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीनगर और आसपास के इलाकों में जिस तरह से शराब और नशीले-मादक पदार्थों का कचरा स्कूल-कॉलेज आदि जगहों पर देखा जा रहा है, यह युवा पीढ़ी का भविष्य के लिए चिंताजनक है. स्वच्छ पहाड़ टीम ने श्री मोहन काला जी का लगातार 20 सप्ताह से साथ जुड़े रहने और सेवा भाव के लिए आभार व्यक्त किया है.