नरेन्द्र नगर. नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के बजरंगी स्वाभिमान सेवा समिति पोखरी उत्तराखंड व प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के प्रसिद्ध घंटाकरण धाम मंदिर परिसर व मंदिर में जाने वाले रास्ते के आस पास सफाई अभियान चलाया.
स्वच्छता अभियान में गजा गौंत्याचली स्थान से घंडियाल डांडा मंदिर को जाने वाले 4 किलोमीटर खड़ी चढ़ाई के रास्ते पर पड़े पालीथीन, प्लास्टिक बोतलें, चिप्स आदि के रैपर व अन्य कूड़े को इकट्ठा कर निस्तारण किया गया तथा मंदिर परिसर के अंदर व बाहर पड़े कूड़ा-करकट को इकट्ठा कर गड्डे में दबाया गया.
वापस आते समय बोरियों में इकट्ठा कर गजा नगर पंचायत के कूड़ा निस्तारण स्थान पर निस्तारण किया गया. प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल व बजरंगी स्वाभिमान सेवा समिति पोखरी क्वीली के अध्यक्ष जगत सिंह असवाल ने कहा कि कूड़ा निस्तारण से ही पर्यावरण संरक्षण होगा.
पहाड़ों में भी कूड़े के ढेर खड़े हो जाते हैं, जिससे हमारे पर्यावरण संरक्षण पर प्रभाव पड़ता है तथा स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर उत्तराखंड राज्य को तीर्थाटन व पर्यटन स्थलों के लिए विकसित करना होगा. सामाजिक संगठनों ने चिंता जताई कि मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए जाना चाहिए तथा सफाई का ध्यान भी रखना होगा.
सफाई अभियान में दिनेश प्रसाद उनियाल, जगत सिंह असवाल, जोत सिंह असवाल, मुकेश थपलियाल, राजबीर सिंह चौहान, सुरेन्द्र सिंह, साहब सिंह, ज्ञान सिंह, जगदीश सिंह, कमल गुसाईं के अलावा गौरब सिंह खाती, आर्यन, कु. आइसा, कु. सिमरन, सौरभ, महेश, सचिन स्कूली बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. बता दें कि घंडियाल डांडा मंदिर में आगामी 31 मई से 10 जून तक दसवां महायज्ञ का आयोजन गंगा दशहरा के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है.