(विनोद गंगोटी वरिष्ठ पत्रकार)
नरेंद्रनगर. ऋषिकेश गंगोत्री चारधाम यात्रा मार्ग (Rishikesh Gangotri Chardham Yatra Route) पर नरेंद्रनगर क्षेत्र में स्वच्छता मामले में नगर पालिका नरेंद्रनगर के प्रयास सराहनीय रहे हैं. अब जैसे जैसे चारधाम यात्रा खुलने की तिथि नजदीक आ रही है, नरेंद्रनगर नगर पालिका द्वारा सफाई अभियान को और भी तेज किया गया है.
पिछले दो सालों से कोविड के कारण सुस्त चारधाम यात्रा के सीजन में गति पकड़ने की उम्मीद है और उत्तराखंड में भी यात्रा व्यवस्था और साफ सफाई को लेकर जिला व स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है. हाल ही में नरेंद्रनगर नगर पालिका की ओर से जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशों के अनुपालन में साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के आठवें दिन नगर में सफाई की गई. इस मौके पर नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया गया.
पालिका के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में ऋषिकेश गंगोत्री चारधाम मार्ग पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार ने बताया कि नगरवासी अब स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं और हमेशा स्वच्छता को लेकर इसी तरह का माहौल बना रहे, इसके लिए निरंतर सफाई अभियान चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर घर और दुकान में कूड़ेदान दिए गए हैं ताकि लोग उसमें कूड़ा डालें. उन्होंने कहा कि नगर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए सभी नगरवासियों का सहयोग जरूरी है.