घनसाली. पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन (Environment and Climate Change) के विषय पर हाल ही में हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली (Himalayan English School Ghansali) में रिवर्स ऑफ दा वर्ल्ड फाउंडेशन (ROW) के मार्गदर्शन में एक सफल सेमिनार का आयोजन किया गया. आयोजन के साथ पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन संस्थान का शुभारंभ किया गया.
कार्यक्रम में पर्यावरण में हो रहे लगातार परिवर्तन एवं छेड़छाड़ से उत्पन्न चुनौतियां पर चर्चा की गई एवं निकट भविष्य में संभावित पर्यावरणीय खतरों एवं उनके निराकरण हेतु सुझाव साझा किए गए. कार्यक्रम हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली (HES) एवं रिवर्स ऑफ दा वर्ल्ड फाउंडेशन (ROW) के सहयोग से आयोजन किया गया.
कक्षा 11 की छात्र नेहा नेगी ने दी जलवायु परिवर्तन पर सराहनीय प्रस्तुति
कार्यक्रम में सर्वप्रथम हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली के संस्थापक श्री एसके नौटियाल के द्वारा क्षेत्रीय पर्यावरण में हो रहे लगातार परिवर्तन एवं इसके कारण उत्पन्न चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया. तत्पश्चात संस्थापक रिवर्स ऑफ दा वर्ल्ड फाउंडेशन डॉक्टर विजय दत्ता द्वारा कुछ सुझाव पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में हिमालय स्कूल घनसाली की कक्षा 11 की छात्र नेहा नेगी द्वारा जलवायु परिवर्तन पर सराहनीय प्रश्न प्रस्तुति दी गई हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली समय-समय पर जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण संबंधित विषयों पर सकारात्मक चर्चा हेतु सदैव तत्पर रहता है.
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन संस्थान के शुभारंभ कार्यक्रम में विधानसभा घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह एवं उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण समिति के सभापति श्री शक्ति लाल शाह, विकासखंड भिलंगना के प्रमुख प्रतिनिधि श्री करण घणाता, माउंट वैली संस्थान के संस्थापक श्री अवतार सिंह नेगी, जिला कार्यसमिति टिहरी गढ़वाल के सदस्य श्री केदार बर्तवाल, ओमप्रकाश भुजवान, एडवोकेट लोकेंद्र जोशी, कमल सिंह सजवान, गंगा सिंह पंवार, विनोद शाह, गोविंद बडोनी आदि बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
विधायक शक्ति लाल शाह द्वारा विद्यालय को सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु धन्यवाद एवं बधाई दी गई एवं आश्वस्त किया गया कि उत्तराखंड सरकार के समक्ष जल्द से जल्द विचार हेतु रखा जाएगा. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संस्थापक एवं प्रधानाचार्य द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया.