बड़कोट. उत्तरक़ाशी के बड़कोट से बड़ी खबर आ रही है. यहां नंदगांव के खरखाना तोक में बादल फटने से कई घरों में पानी घुस गया है. बताया जा रहा है कि बादल फटने से आए पानी ने कई हेक्टेयर भूमि को तबाह कर दिया है. गेंहू और मटर की लाखों की खड़ी फसल चौपट हो गई है. बादल फटने से किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन खेती को भारी नुकसान हो गया है.
राजस्व की टीम मौके के लिए हुई रवाना हो गई है. स्थानीय निवासियों ने फोन पर बताया कि यहां आज भारी बारिश हो रही थी तभी तोक के ऊपर से बिजली चमकने जैसी जोर की आवाज आई और देखते ही देखते पानी का बहता सैलाव घरों में घुस आया, जिसमें कीचड़ के ढेर लग गए. बादल फटने से खेतों से भी भारी पानी निकलने लगा. बादल की तेज आवाज सुनकर सभी परिवार को लेकर सुरक्षित जगह पर चले गए थे. राजस्व टीम को सर्वे करने के निर्देश दिए गए है.