उधमसिंह नगर. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पंतनगर, उधमसिंह नगर स्थित जी.बी पंत यूनिवर्सिटी परिसर में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस (Birthday of Prime Minister Shri Narendra Modi)
पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत पूरे राज्य के अंतर्गत स्वच्छता, रक्तदान, संगोष्ठियां एवं सेवा के अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर विधायक शिव अरोड़ा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, मेयर रामपाल सिंह सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे.
देहरादून में नरेन्द्र मोदी साहित्य प्रदर्शनी का शुभारम्भ
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने शनिवार को देहरादून में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी साहित्य प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया और औपनिवेशिक दास मानसिकता के विरूद्ध बौद्धिक विमर्श कार्यक्रम को सम्बोधित किया. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्टजनों को सम्मानित भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड से कर्म एवं मर्म का रिश्ता है.
उत्तराखण्ड के प्रति उनका लगाव सर्वविदित है. श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश और देशवासियों में आशा, विश्वास और नई ऊर्जा का संचार हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में इन आठ सालों में एक समृद्ध, शक्तिशाली तथा समरस भारत के साथ ही दुनिया का नेतृत्व करने वाला भारत बना है. विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाओं की पहचान के साथ “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की संकल्पना साकार हो रही है. उन्होंने भगवान बदरी विशाल व केदारनाथ से प्रधानमंत्री श्री मोदी के शतायु होने की कामना की है.
हाथीबड़कला में किसानों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सगन्ध कृषिकरण से जुड़े किसानों को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सगन्ध पौधों की खेती किसानों की आय दोगुनी करने में भी मददगार हो सकती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सगन्ध पौघों की खेती से जुड़े किसान देश-विदेश में फूलों की खुशबू ही नहीं बल्कि प्रदेश की पहचान भी बना रहे हैं. इसके लिये राज्य सरकार द्वारा अनुदान की व्यवस्था की गई है. इस दिशा में भी पहल की जा रही है. उन्होनें कहा कि कीवी तथा चाय आदि के क्षेत्र में पहचान बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं.
पुलिस लाइन में रक्तदान अमृत महोत्सव
शनिवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन देहरादून में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. 02 अक्टूबर तक प्रदेश में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा. जिसके तहत स्वच्छता, रक्तदान एवं सेवाभाव के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि रक्तदान महादान है. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी विचार रखे. इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, डीजीपी श्री अशोक कुमार, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.