टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भिलंगना विकासखंड के बालगंगा एवं बूढ़ाकेदार क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन से हुई आपदा को लेकर विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह (MLA Ghansali Shakti Lal Shah) एवं जिला अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित (DM Tehri Garhwal Mayur Dixit) से राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में लगातार अपडेट ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तिनगढ़ गांव (Tingad Village) के अलावा आपदा प्रभावित क्षेत्र के अन्य संवेदनशील गांवों को तत्काल चिन्हित कर प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसके साथ स्थानीय निवासियों के मवेशियों एवं अन्य पालतू पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों पर रखे जाने की व्यवस्था करने तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रभावी तरीके से चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री जी को बताया कि बालगंगा क्षेत्र तोली गांव में 02 जनहानि हुई, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख के राहत राशि के चेक तथा आवास क्षति का 01 लाख 35 हजार रुपए का चेक कल ही तत्काल उपलब्ध कराए गए। 2 पशु हानि होने पर संबंधित पशुपालकों को 57 हजार 500 रुपए की मुआवजा राहत राशि के चेक वितरित किए गए।
तिनगढ गांव प्रभावित परिवार रा.ई.का. बिनकखाल में शिफ्ट
जिलाधिकारी ने बताया कि तिनगढ गांव (Tingarh Village) को कल ही खाली कराकर प्रभावित परिवारों को अस्थाई राहत शिविर रा.ई.का. बिनकखाल में शिफ्ट किया गया। शिविर में प्रभावितों हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। आपदाग्रस्त ग्राम तोली, जखाणा, कोट, विशन, थाती बूढाकेदार, पिंसवाड़ उरणी, अगुण्डा, कोटी आदि ग्रामों में सार्वजनिक रास्ते, कृषि भूमि, सड़क, पेयजल लाईन, विद्युत आदि परिसम्पत्तियों के क्षति आंकलन/सर्वे कार्य हेतु कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, राजस्व, उद्यान, समाज कल्याण, सहकारिता विभाग के अधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं।
बिजली पानी की क्षतिग्रस्त लाइनों को किया जा रहा ठीक
जिलाधिकारी ने बताया कि 27 जुलाई को अतिवृष्टि/बादल फटने से पिन्सवाड़ में तोली, कोटी, जखाणा, पिन्सवाड़, अगुण्डा में ट्रांसफार्मर व विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिसकी सुचारीकरण की कार्यवाही की जा रही है। घनसाली के अंतर्गत ग्राम थाती बुढाकेदार, झाला पेयजल योजना, कोट विशन पेयजल योजना, विशन विद्यालय पेयजल, सेन्दुल सिन्सरगाड पेयजल योजना, चमियाला पदोका पेयजल योजना, पिन्सवाड पेयजल योजना, कोट बुढाकेदार पेयजल योजना, अगुण्डा पेयजल, खवाड़ा पेयजल, डालगांव पेयजल, कुण्डयाली पेयजल, कुण्डयाली-सौला पेयजल, गेवाली पेयजल, तोली पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने से बाधित है। जिसकी सुचारीकरण की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही ग्राम तोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत की 01 पेयजल योजना तथा ग्राम जखाणा की 01 पेयजल योजना क्षतिग्रस्त है।
भिलंगना में ये नहरें क्षतिग्रस्त
विकासखण्ड भिलंगना में स्योरा तोक तोली, चौरी तोक, सेरा से खंजर, दुगई तोक, घटतोक विशन, फकोरा, केमरियासौड, कोठियाडा, कोठियाडा कीडर, चमियाला, अन्द्रिया मण्टगांव, सिरस, जखाली पिलखी, बौर, सिलासेरा में नहर क्षतिग्रस्त हुई है। दैवीय आपदा से न्याय पंचायत थाती बुढाकेदार के ग्राम भिगुन में लगभग 0.15 है, तिनगढ़ लगभग 0.20 है तथा तोली लगभग 0:25 है कृषि क्षति हुई है।
सरिता और अंकिता के लिए काल बनी 26 जुलाई की रात
बतादें कि जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लॉक के बालगंगा क्षेत्र में 26 जुलाई की रात को हुई अतिवृष्टि और भूस्खलन से तोली गांव के एक मकान में मलवे में दो महिलाएं तथा गांव में कुछ लोगों के पशुओं के दबने से मौत हो गई थी। एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंच कर सरिता देवी पत्नी वीरेंद्र लाल तथा अंकिता पुत्री वीरेंद्र लाल के शव को मलबे में दबे शब निकाला था। इसमें वीरेंद्र घायल हुआ था।
विधायक ने डाला आपदाग्रस्त गांव एवं क्षेत्रों में डेरा
इस घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह अपनी टीम व जिला प्रशासन के साथ आपदाग्रस्त गांव एवं क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मिलकर दुर्घटना पर शोक संवेदना व्यक्त कर दिवंगत आत्माओं की शांति तथा परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
मृतकों के 4-4 लाख के राहत राशि के चेक
विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह ने मृतकों के 4-4 लाख के राहत राशि के चेक परिजन को दिए गए। आवास क्षति का 01 लाख 35 हजार रुपए का चेक भी तत्काल उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही 2 पशु हानि का जांचोपरांत 57500 की मुआवजा राशि के चेक वितरित किए गए।
तोली गांव में 12 पशु की भी हुई हानि, नहरे क्षतिग्रस्त
तोली गांव में 12 पशु हानि की भी सूचना प्राप्त हुई। इसके साथ ही रा.उच्च प्रा. विद्यालय भवन भिगुन क्षतिग्रस्त, कुछ स्कूलों को जाने वाले पुल एवं संपर्क मार्ग बाधित, बुढ़ाकेदार-तिनगढ- जाखणा रिंग रोड़ जगह जगह वाशआउट/मलवा आने से अवरुद्ध,, पेयजल लाइने एवं सिंचाई नहरे क्षतिग्रस्त हुई हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी अपनी टीमें गठित कर आपदाग्रस्त क्षेत्रों में निरीक्षण कर क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा नियमनुसार मुवाअजा देने को कहा गया। लोनिवि के अधिकारियों को सड़क से तत्काल मलवा हटाने तथा पानी निकासी हेतु नाली बनाने को कहा गया।
विद्यालयों में 3 अगस्त तक अवकाश
क्षेत्रों में अतिवृष्टि और भूस्खलन के चलते बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रभावित क्षेत्र थाती बूढाकेदार में स्थित कक्षा 01 से 12 तक के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 29.07.2024 से 03.08.2024 तक अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही विकासखण्ड भिलंगना के अन्य क्षेत्रों में स्थित कक्षा 01 से 12 तक के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 29.07. 2024 से 31.07.2024 तक अवकाश घोषित किया गया है।
खोखली हो रही सड़क से दुकानों को खाली कराया गया
आपदाग्रस्त क्षेत्र थाती बुढ़ाकेदार में पुल के पास एक घर बह गया। धाम के गेट के नीचे बाजार में नदी के जलस्तर से सड़क खोखली हो रही है। खोखली हो रही सड़क में घर और दुकानों को खाली कराया गया है। एक अति संवेदनशील श्रीमती पूर्णिमा देवी के घर के समान को शिफ्ट करने को कहा गया। लोगों ने नदी में चैनलाइजेशन करने और नदी से गाद हटाने की मांग की।
ये अधिकारी जुटे हैं राहत में
इस मौके पर सीओ टिहरी औसीन जोशी, एसडीएम घनसाली अपूर्वा सिंह, तहसीलदार महेशानंद, नायब तहसीलदार बीरम सिंह, प्रधान तोली रमेश सिंह, प्रधान भीगून रीना देवी सहित एसडीआरएफ के जवान, स्वास्थय, राजस्व, नगर पंचायत की टीमें, रेखीय एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा पहाड़ों में डेढ लाख में घर नहीं बनता, मुआवजा राशि बढ़ाए सरकार