नैनीताल. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने आज मल्लीताल, नैनीताल स्थित डीएसए मैदान में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Shri Narendra Modi) के मन की बात (MaanKiBaat) कार्यक्रम के 100वें संस्करण को सुना. मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के 100वें संस्करण ने ऐतिहासिक मिसाल कायम की है.
उन्होंने कहा कि “मन की बात” कार्यक्रम ने आज तमाम भारतीयों के जीवन को बदलने का काम किया है. समाज के अंतिम छोर पर काम कर रहे व्यक्ति और समाज के लिए अथक प्रयासों का जिक्र इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री करते हैं जो प्रेरणादायी है. इस कार्यक्रम से जन-जन जुड़ा हुआ है.
इस अवसर पर विधायक सरिता आर्य, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज पांडेय, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी महेंद्र पांडेय, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, डॉ. अनिल कपूर डब्बू, सीडीओ संदीप तिवारी सहित स्कूली बच्चे व आमजनता उपस्थित थी.