दिल्ली. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश के विकास के लिए प्रधानमंत्री (Prime Minister Shri Narendra Modi) जी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग के लिये देवभूमि उत्तराखण्ड (Devbhoomi Uttarakhand) की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से उत्तराखण्ड हेतु GST क्षतिपूर्ति को जून, 2022 से आगे बनाए रखने, राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा एवं शोध संस्थान स्थापित करने एवं कुमाऊँ के पौराणिक मन्दिरों को जोड़े जाने के उद्देश्य से “मानस खण्ड मन्दिर माला मिशन” (Manas Khand Mandir Mala Mission) को स्वीकृति दिये जाने का अनुरोध किया.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने पिथौरागढ़ एयरस्ट्रिप से हवाई सेवाओं के जल्द सुचारू संचालन के लिये संबंधित को निर्देशित किये जाने के साथ ही टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDC India Limited) की इक्विटी शेयर धारिता में उत्तर प्रदेश के 25% अंशधारिता को उत्तराखण्ड राज्य को स्थानान्तरित करने में केंद्र से सहयोग का भी अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी का आभार जताते हुए कहा कि उनके कुशल मार्गदर्शन से स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, ऊर्जा इत्यादि क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास कर रहा है. उनकी अपेक्षा अनुसार वर्ष 2025 में राज्य के रजत जयंती वर्ष में उत्तराखण्ड देश के अग्रणी राज्यों में से एक होगा.
सैनिक स्कूल की स्थापना हेतु वित्तीय सहायता का अनुरोध
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Shri Rajnath Singh) से भी शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने रक्षा मंत्री से राज्य के विकास सम्बन्धी विषयों सहित अग्निपथ योजना (agnipathyojna) के बारे में चर्चा की.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को ‘अग्निपथ योजना’ के संबंध में 20 जून 2022 को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों के पूर्व सैन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित संवाद कार्यक्रम के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रम के दौरान समस्त पूर्व सैन्य अधिकारियों द्वारा अग्निपथ योजना को देश की सुरक्षा एवं युवाओं के लिए अनुकूल बताया गया. साथ ही सभी पूर्व सैन्य अधिकारियों द्वारा अग्निपथ योजना के संबंध में अपने-अपने सुझाव/विचार भी व्यक्त किये गए. इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने सैनिक स्कूल की स्थापना हेतु केंद्रीय रक्षा मंत्री से राज्य में सीमित संसाधन देखते हुए भारत सरकार से अवस्थापना विकास हेतु वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने का अनुरोध किया.
कुमाऊँ में विरासत सर्किट और गढ़वाल में ‘इंटरनेशनल आईकोनिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन’ के लिए विशेष पैकेज की मांग
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री जी.किशन रेड्डी (Union Minister of Tourism Shri G.Kishan Reddy) से शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न योजनाओं के लिए विशेष पैकेज के रूप में वित्त पोषण हेतु सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से कुमाऊँ में विरासत सर्किट और गढ़वाल मण्डल में ऋषिकेश को एक ‘इंटरनेशनल आईकोनिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन’ के रूप में विकसित करने हेतु विशेष पैकेज की स्वीकृति देने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमाऊँ मण्डल में पिथौरागढ़, चम्पावत में धार्मिक गुफाओं का विकास, नैनीताल में कैंची धाम समेत ऐतिहासिक विरासत स्थलों के विकास का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जबकि ऋषिकेश को अंतर्राष्ट्रीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किए जाने की भी योजना है.