दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Shri Narendra Modi) से भेंट कर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी
(Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री को महासू देवता मंदिर (Mahasu Devta Temple) की प्रतिकृति, श्री बद्रीनाथ धाम की प्रसाद सामग्री एवं शॉल भी भेंट की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से जौनसार बावर क्षेत्र में स्थित महासू देवता मंदिर क्षेत्र को मास्टर प्लान के तहत विकसित करने हेतु चर्चा की। वार्ता के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य की विशेष भौगोलिक परिस्थितियों एवं सामरिक दृष्टिकोण से पूर्व अधिसूचित नियम 2017 की व्यवस्था को यथावत रखने का अनुरोध भी किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से अलकनंदा, भागीरथी तथा सहायक नदियों में प्रस्तावित 24 जल विद्युत परियोजनाओं के संबंध में मा. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर गठित विशेषज्ञ समिति-2 की अन्तिम रिपोर्ट पर जल शक्ति मंत्रालय तथा विद्युत मंत्रालय के साथ पुर्नसमीक्षा करने के लिए अनुरोध किया।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चर कलस्टर (Integrated Manufacturing Cluster) खुरपिया के अनुमोदन, देहरादून-मसूरी रेल लाइन परियोजना की स्वीकृति, प्रस्तावित ज्योलिकांग -वेदांग 05 किमी, सीपू-तोला 22 किमी. और मिलम- लैपथल 30 किमी टनल परियोजनाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति का अनुरोध भी किया। साथ ही मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन के प्रथम चरण में 16 मंदिरों के समग्र विकास एवं मंदिर मार्गों को 02 लेन करने के लिए 01 हजार करोड़ रूपये की सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य में निवेश प्रोत्साहन के लिए मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (MMLP) तथा औद्योगिक विकास हेतु भेल (BHEL) हरिद्वार से राज्य को भूमि हस्तान्तरण का अनुरोध किया।