देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउण्ड देहरादून में निर्माणाधीन बहुद्देशीय क्रीड़ा भवन का औचक निरीक्षण किया।
भवन में दरार एवं सीलन की समस्या को देखते हुए उन्होंने जिलाधिकारी को निर्माण कार्य की शीघ्र जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गुणवत्ता में लापरवाही पर संबधित कार्यदाई संस्था के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परेड ग्राउण्ड में स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया।
निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को स्मार्ट सिटी के तहत परेड ग्राउण्ड में होने वाले निर्माण कार्यों से संबंधित संपूर्ण विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।