देहरादून. उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (Uttarakhand State Foundation Day) समारोह में स्थापना दिवस पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को नमन किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए पुलिस परेड की सराहना की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन की शुरुआत में राज्य निर्माण के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी को नमन किया.
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह में पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आंदोलनकारियों की पेंशन में बढ़ोतरी का ऐलान किया.
पढ़ें आज के बड़े ऐलान
- जिन आंदोलनकारियों को 3100 रुपए पेंशन मिलती थी अब उन्हें 4500 रुपए मिलेंगे.
- जिन आंदोलनकारियों को 5000 मिलते थे उन्हें अब 6000 मिलेंगे.
- प्रत्येक जनपद में अध्ययनरत बेटियों के लिए छात्रावास बनेंगे.
- कामकाजी महिलाओं के लिए भी प्रत्येक जनपद में होस्टल बनाने का ऐलान.
- डिलीवरी बाद सरकारी अस्पताल में 48 घंटे से ज्यादा रुकने वाली प्रसूता महिला को 2000 की राशि मिलेगी.
- 11 से 18 की किशोरियों को प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में फ्री में सैनेटरी देंगे. हेल्पलाइन नंबर 104 पर परामर्श दिया जाएगा.
- देहरादून और हलद्वानी में नशामुक्ति केंद्र.
- कोविड में काम करने वाले एनएचएम कर्मियों को 10000 राशि मिलेगी.
- युवाओं के लिए विदेश रोजगार प्रकोष्ठ की स्थापना होगी
- अपनी सरकार पोर्टल से आम जनमानस को लाभ
- खेल नीत 2021 शीघ्र लागू होगी
- आयुष वेल नेस सेंटर खुलेंगे
डबल इंजन की सरकार है, दे रही पहाड़ों को भी रेल
इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में राज्य में तेजी से विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री ने केंद्र की अनेक योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 2025 तक प्रत्येक गांव को राजमार्ग से जोड़ने का काम किया जा रहा है, जिससे पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी पहाड़ों के काम आ सके.
देहरादून से टिहरी टनल के लिए स्वीकृति
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार है, जो पहाड़ों को भी रेल कनेक्टीविटी से जोड़ने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा राज्य का प्रत्येक प्रमुख नगर हैली सेवाओं से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा, देहरादून से टिहरी टनल के लिए स्वीकृति मिल चुकी है. इसके साथ ही नैनीताल में कैंची धाम के लिए कार्य किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तराखंड को सांस्कृतिक और आध्यात्मिक बनाया जा रहा है. आपदा में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा में समय पर हमने लोगों को बचाने का काम किया, जिसके लिए उन्होंने पुलिस और एसडीआरएफ की भी सराहना की और कोविड सम्मान राशि तथा पे ग्रेड बढ़ाने का भी उल्लेख किया.
अपनी सरकार की अनेक उपलब्धियां गिनाई
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की अनेक उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार की युवाओं की समस्या दूर करना प्राथमिकता है और प्रदेश में 24000 पदों पर भर्ती की जा रही है. आयु सीमा में 1 साल की छूट, गेस्ट टीचरों, आशा, आंगनवाडी, प्रधान आदि के मानदेय बढ़ाने, विकलांग कैंप लगाने का भी उन्होंने अपने संबोधन में जिक्र किया. शिक्षा के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि आनलाइन पढ़ाई को सुगम बनाने के लिए सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को टैबलेट, हर ब्लाक में दो सीबीएससी स्कूल, हर स्कूल में बेटियों के लिए अलग शौचालय, मेडिकल की फीस अब 1 लाख 45 हजार आदि के कार्य किए गए हैं.
भू कानून को लेकर कमेटी का गठन
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी को कोविड की प्रथम डोज दी गई है और दूसरी डोज पूरी करने का लक्ष्य करीब है. कोविड में बेसहारा बच्चों को सहारा देने, 207 प्रकार की निशुल्क स्वास्थ्य जांच, कुमाऊं में एम्स की सेटैलाइट शाखा, 50 लाख आयुष्मान कार्ड, महिलाओं के लिए घस्यारी योजना, पारदर्शी व्यवस्था के लिए ई कार्यों पर जोर, गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने, पलायन पर सरकार की गंभीरता, स्वरोजगार होम स्टे, 94 गांवों में बिजली, 1 रुपए में पेयजल, भू कानून को लेकर कमेटी का गठन आदि सरकार के उल्लेखनीय काम रहे हैं.
सैन्य परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी में समायोजित करने के प्रयास
मुख्यमंत्री ने कहा, किसानों के लिए बिना व्याज ऋण देने के काम किए गए, वहीं प्रधानमंत्री री नरेंद्र मोदी ने उत्तरखंड को सैन्यधाम की संज्ञा दी है, इसी परिप्रेक्ष्य में उत्तराखंड के प्रत्येक सैन्य परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी में समायोजित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखंड को 2025 तक उत्कृष्ट राज्य बनाने की संकल्पना के लिए भाजपा कृतसंल्पित है. इस अवसर पर मुख्यअतिथिति महामहिम राज्यपाल के थे. साथ ही समारोह में सांसद नरेश बंसल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सतपाल महाराज, टिहरी की सांसद राजलक्ष्मी शाह सहित राज्य के मंत्री व विधायक मौजूद रहे.