गोपेश्वर। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने शनिवार को सीमांत जिला चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में कोविड मरीजों के उपचार से सम्बंधित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल गोपेश्वर में अगले दो दिनों में 200 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का इंस्टालेशन पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पीजी कॉलेज गोपेश्वर में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के लिए चल रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए सभी संसाधन जुटाए जा रहे है। इसके लिए धन की कोई कमी नही है। उन्होंने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन की कमी न पहले थी और ना ही आगे रहेगी। कहा कि वैक्सीनेशन इस समय हमारी शीर्ष वरीयता है। इसके लिए राज्य सरकार ने 400 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।
डीआरडीओ की मदद से ऋषिकेश और हल्द्वानी में कोविड मरीजों के इलाज के लिए 500-500 बेड के अस्पताल बनाए जा रहे हैं।
भ्रमण के दौरान सहकारिता एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत( Dr Dhan Singh Rawat) जी, थराली विधायक श्रीमती मुन्नी देवी शाह जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला सहाकारी बैक के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह रावत, जिलाधिकारी श्रीमती स्वाति एस भदौरिया आदि मौजूद थे।