देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को अपने 3 साल के कार्यकाल की उपलब्धि जनता के सामने रखी. रावत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का पूरा लाभ उत्तराखंड को मिला है और 94,000 करोड़ रुपये के आधारभूत ढांचे की विकास परियोजनांए मंजूर हुई हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तीन साल तक भ्रष्टाचार-मुक्त पारदर्शी सरकार राज्य को दी है. कोरोना के कारण बड़े सरकारी कार्यक्रम की जगह संवाददाता सम्मेलन बुलाकर श्री त्रिवेंद्र रावत ने अपनी सरकार के काम गिनाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी और सत्ता में आते ही एक सप्ताह के भीतर ही NH-74 जैसे के करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच के आदेश देकर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट जैसी पहल से 21,000 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया गया. इस निवेश के प्रतिफल के रुप में 56,000 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिवर्स पलायन, पर्यटन गतिविधियों, ग्रामीण विकास के लिए अनेक योजनाएं बनायी गयी हैं.