देहरादून. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने शुक्रवार को देहरादून स्थित गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में राज्य स्थापना की 22 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग (Information and Public Relations Department) द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका ‘संकल्प नये उत्तराखण्ड का’ का विमोचन किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नियोजन विभाग की पुस्तिका “अग्रगामी उत्तराखण्ड’ का भी विमोचन किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ITDA द्वारा विकसित नागरिक केंद्रित परियोजना अपणि सरकार पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन मोबाइल एप, Dark Lake, CM Helpline Mobile व ई-ऑफिस प्रणाली का लोकार्पण भी किया.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विभागों द्वारा जनहित को ध्यान में रखते हुए जो भी ऑनलाइन व्यवस्थायें, पोर्टल एप आदि तैयार किये गये हैं वे मात्र औपचारिक बन कर न रहे, बल्कि इनका व्यापक लाभ आम जनता को सुलभता से उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है. सभी विभाग इस पर विशेष ध्यान दें. मुख्यमंत्री ने मीडिया को लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा कि मीडिया जहाँ एक ओर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और नीतियों को जनता के मध्य ले जाने का कार्य करती है, वहीं दूसरी ओर जनहित के मुद्दों और आम लोगों की समस्याओं की ओर भी सरकार का ध्यान आकर्षित करती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की 22 वर्षों की यात्रा के बाद उत्तराखण्ड राज्य ने कई उपलब्धियां हासिल की है, लेकिन अभी हमारे समक्ष बहुत सी चुनौतियां हैं, जिनका सफलतापूर्वक सामना करते हुए हमें देवभूमि को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिये मंथन एवं चिंतन शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है. इसमें आने वाले विचार एवं सुझाव राज्य की ग्रोथ रेट, राजस्व वृद्धि आदि के साथ राज्य हित में हम क्या बेहतर कर सकते हैं, इसकी राह प्रशस्त भी होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राज्य के समग्र विकास की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए देवभूमि को देश का अग्रणी राज्य बनाने का दृढ़ संकल्प लिया है और हमें पूर्ण विश्वास है कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष 2025 तक हम इस संकल्प को पूर्ण करने में अवश्य सफल होंगे.
कार्यक्रम में विशेष प्रमुख सचिव सूचना श्री अभिनव कुमार ने विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यकलापों की जानकारी दी तथा महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल, श्री सुबोध उनियाल, श्रीमती रेखा आर्य, श्री चंदन रामदास, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, सांसद श्रीमती कल्पना सैनी, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा के साथ ही अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.