प्रतापनगर. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने टिहरी जनपद के प्रतापनगर के सेम-मुखेम (sem-mukhem) स्थित गड़वागीसौड़ मैदान में आयोजित श्री सेमनागराजा त्रिवार्षिक मेला एवं जात्रा सेम मुखेम में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की.
उन्होंने मेले में देव डोलियों का आशीर्वाद लिया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए स्टॉलों का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी (Pushkar Singh Dhami) ने श्री सेमनागराजा के त्रिवार्षिक मेले को राज्य स्तरीय मेला किए जाने की घोषणा की.
उन्होंने मड़वागीसौड़ से सेम नागराजा मन्दिर तक रास्ते में टिनशेड का निर्माण कराए जाने, राइका गरवाण गांव के अधूरे भवन निर्माण हेतु अवशेष धनराशि अवमुक्त किए जाने, ग्रामसभा पडिया में मिनी स्टेडियम का अवशेष कार्य पूर्ण करवाए जाने की घोषणा की.
डोबरा-चांठी पुल से लम्बगांव तक मोटर मार्ग का डामरीकरण व चौड़ीकरण किए जाने, जाख से डोबरा पुल तक मोटर मार्ग का डामरीकरण व चौड़ीकरण किए जाने, माजफ इण्टर कॉलेज को प्रान्तीयकरण किए जाने की प्रक्रिया में शामिल करने सेम-मुखेम जाने वाले मार्ग का निर्माण किए जाने की घोषणा की गई.
ओणेश्वर महादेव में पर्यटन विभाग का अतिथि गृह बनाये जाने, लम्बगांव-रैका-दिन्याली मोटर मार्ग का निर्माण किए जाने, लम्बगांव से जाखणी गांव 6 किमी मोटरमार्ग का निर्माण करवाए जाने एवं लम्बगांव में सार्वजनिक शौचालय बनाये जाने घोषणा की गई.