देहरादून. उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम कंडीडेट रहे कर्नल अजय कोठियाल (रि.) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पंजाब में भारी जीत के बाद हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जुटी आम आदमी पार्टी के लिए कर्नल अजय कोठियाल का इस्तीफा बड़ा झटका माना जा रहा है.
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता रहे श्री अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal ) ने अपने त्यागपत्र में लिखा कि पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजर्गों, महिलाओं, युवाओं तथा बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मैं आज दिनांक 18 मई 2022 को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं. विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता द्वारा बुरी तरह नकारी गई आम आदमी पार्टी से अजय कोठियाल के इस्तीफा देने के बाद अब उत्तराखंड में अब इस दल के अस्तित्व व भविष्य पर संकट मंडरा गया है.
हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए टिहरी जनपद के वरिष्ठ नेता श्री जोतसिंह बिष्ट (jotsingh bisht) ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि कर्नल कोठियाल जी को इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाया जाएगा और इस बारे में श्री कोठियाल जी से पार्टी प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी बातचीत कर उनसे पार्टी में बने रहने के लिए कहेंगे. उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के भविष्य को लेकर पूछे जाने पर श्री जोतसिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में पार्टी के आधार को मजबूत करने के लिए हम दिन रात काम कर रहे हैं और पार्टी राज्य में अपना संगठन मजबूत कर उत्तराखंडवासियों के हितों के लिए जनता के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी.