टिहरी. 74वां गणतंत्र दिवस जनपद टिहरी में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिला कलेक्ट्रेट सहित जनपद के समस्त शासकीय/अद्धशासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. जनपद मुख्यालय में प्रताप नगर इंटर कालेज बौराड़ी में जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया.
सशस्त्र पुलिस, नागरिक पुलिस, पीएसी, महिला नागरिक पुलिस, होमगार्ड्स, पीआरडी जवानों, एनसीसी कैडिट द्वारा पथ संचलन किया गया. इसके साथ ही एसडीआरएफ, मोटरसाईकिल चीता पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन, इंटरसेप्टर एवं विभिन्न विभागों द्वारा शानदार झांकियों का प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. झांकी प्रदर्शन, क्रास कन्ट्री रेस एंव सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुन्दर प्रदर्शन करने वाले विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को धनराशि, प्रमाण पत्र, एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए देश, राज्य एवं जनपद की खुशहाली की कामना की गई. तत्पश्चात् उनके द्वारा परेड एवं झांकियों का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली गई तथा सभी को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई. जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को श्रद्धाजंलि देते हुए तथा संविधान निर्माताओं को याद करते हुए संवैधानिक उद्बोधन किया गया. उन्होंने कहा कि हम सब के लिए गर्व की बात है कि हम भारत के नागरिक है. हमारा संविधान सभी धर्मों को एक साथ जोड़कर रखने का काम करता है. संविधान की रक्षा और अनुपालन करना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है, दायित्व है.
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए पेश
इस मौके पर मुख्य अतिथि मा. विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया गया. विधायक ने समस्त जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बंसत पंचमी की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए वीर शहीदों को याद किया गया. कहा कि देश की सेवा एवं रक्षा में जनपद के नागरिकों को अभूतपूर्व योगदान रहा है. कहा कि भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था, यदि आज भी हिमालय और मां गंगा पर काम होगा तो निश्चित ही भारत सोने की चिड़िया होगा. उन्होंने ढोल वादन विद्या के संरक्षण को लेकर कहा कि जिन भी विद्यालयों में ढोल-दमाउं की आवश्यकता होगी, उनकी सूची उपलब्ध करा दें, उन्हें 15 दिन के अन्दर ढोल-दमाउं उपलब्ध हो जायेगा. उन्होंने जिलाधिकारी द्वारा दिये गये शानदार संवैधानिक उद्बोधन को एक अच्छी पहल बताया.
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस समिति राकेश राणा द्वारा भी सम्बोधित किया गया. कार्यक्रम का संचालन सुशील कोटनाला द्वारा किया गया. इस अवसर पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ डा. संजय जैन, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, जिलाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी जे.पी. भट्ट, जिला महामंत्री भाजपा उदय रावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी/कर्मचारी, पुलिस, पीआरडी, होमगार्ड्स के जवान, एनसीसी कैडिट, छात्र-छात्राएं एवं जनसमूह मौजूद रहे.