देहरादून. राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के आह्वान पर कांग्रेस फेसबुक व ट्विटर के माध्यम से श्रमिकों की आवाज उठाएगी. कांग्रेस ने कहा कि लॉकडाउन व कोरोना महामारी से लड़ने में केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह विफल रही है और इसके विरोध में समस्त कांग्रेस पार्टी, सभी अग्रिम संगठन व विभाग और सेल आदि से कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत से अपने सोशल मीडिया पर श्रमिकों की आवाज को उठाएंगे.
इसी विषय पर पीसीसी अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश जी, राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव संगठन श्री वेणुगोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर सभी कांग्रेसजनों के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए. कल गुरुवार 28 मई प्रातः 11 से 2 बजे उत्तराखंड से हजारों की संख्या में समस्त कांग्रेसजन व कार्यकर्ता फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों की आवाज उठाएंगे और केंद्र व राज्य द्वारा आमजन के दमन का विरोध करेंगे.
कांग्रेसजनों द्वारा फेसबुक व ट्विटर पर किया गया लाइव वीडियो का लिंक अपने नाम व नंबर उत्तराखंड कांग्रेस व्हाट्सएप +918171101088 पर दर्ज कराना अनिवार्य है.