घनसाली. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री राकेश राणा ने आज घनसाली में पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह द्वारा चलाए जा रहे धरना आंदोलन में शामिल होकर कर भाजपा सरकार की जमकर बखिया उधेड़ी. श्री राकेश राणा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा आंदोलन को तीन दिन बीतने के बाद भी शासन प्रशासन ने आंदोलनकारियों की सुध नहीं ली है जो लोकतंत्र के लिये शर्मनाक है. पार्टी इस आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाने का दृढ़ संकल्प लेती है.
स्वरोजगार के नाम पर केवल जुमले बाजी
श्री राणा ने कहा कि भाजपा की यह सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है और अब प्रवासियों को भी स्वरोजगार के नाम पर केवल जुमले बाजी में उलझाना चाहती है. श्री राणा ने कहा आज प्रवासी युवाओं को जो गांव में रोजगार मिल भी रहा है वह कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई मनरेगा योजना की देन है और कांग्रेस की मांग है कि सरकार सभी प्रवासी युवाओं को जॉब कार्ड दे और मनरेगा की मजदूरी 300 रुपए करे. उन्होंने कहा कि टिहरी जनपद में लगभग 65000 प्रवासी युवा गांव लौटे हैं और यह सभी बेरोजगारी के संकट से गुजर रहे हैं. राणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता दिया था. इसे भत्ते को आज के हालात में बेरोजगार युवाओं को दिया जाने चाहिए. उन्होंने कहा भाजपा सरकार गांव लौटे युवाओं की सच में चिंता करती है तो राज्य के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री राकेश राणा ने बिजली, पानी, महंगाई, महंगे बस किराया को लेकर भी भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि स्कूलों में ऑनलाइन के नाम पर फीस वसूली और राशन कार्डों को आनलाइन करने के नाम पर लोगों को खाद्यान्न से भी वंचित किये जाने की कोशिश की जा रही है. श्री राणा ने केंद्र की विदेश नीति से लेकर राज्य सरकार की अनेक नाकामियों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से गांव गांव तक ले जाने का आह्वान किया है. राणा ने कहा कि अब समय है जनता के बीच में जाकर जुमलेबाज सरकार की पोल खोलने का कार्य किया जाए.