देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा की चंपावत सीट पर हो रहे उपचुनाव (Champawat assembly by-election) के लिए कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चत करने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नामांकन पर भाजपा के नेताओं के चंपावत में जमावाड़े के बाद आज मंगलवार को अब कांग्रेस ने भी इस चुनाव में पूरी ताकत के साथ जुटने की तैयारी कर दी है.
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करन माहरा (Karan Mahara) द्वारा चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की चुनाव प्रबन्धन समिति का गठन किया गया है. उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन श्री विजय सारस्वत (Vijay Saraswat) ने बताया कि चम्पावत विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ लडेगी. इसी परिपेक्ष में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की चुनाव प्रबन्धन कमेटी का गठन किया है.
उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक श्री हेमेश खर्कवाल को विधानसभा उपचुनाव का संयोजक नियुक्त करने के साथ ही अल्मोड़ा विधायक श्री मनोज तिवारी को उपचुनाव प्रबन्धन कमेटी का अध्यक्ष तथा खटीमा विधायक भुवन कापड़ी एवं लोहाघाट विधायक खुशहाल सिंह अधिकारी को प्रबन्धन कमेटी का संयोजक नियुक्त किया गया है.
11 मई को कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन
विजय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा जी द्वारा पार्टी प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने हेतु पार्टी के विधायकगणों एवं वरिष्ठ नेतागणों की विभिन्न कमेटियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि चम्पावत उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निर्मला गहतोडी (Nirmala Gahtodi) की विजय सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा क्षेत्र को चार सेक्टरों में विभाजित किया जायेगा, जिसमें कार्यकर्ता वरिष्ठ नेतागणों के मार्गदर्शन में बूथ स्तर तक एकजुट होकर कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि चम्पावत उपचुनाव के नतीजे आश्चर्यजनक एवं चैंकाने वाले होंगे तथा कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से विजय होगा. उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से 11 मई, 2022 को कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचने का भी आग्रह किया.